5.20.2019

सुन्नत (खतना) की कुप्रथा पर संत कबीर के विचार । The idea of ​​Saint Kabir on the mischief of Sunnat (circumcision)

             सुन्नत (खतना) की कुप्रथा पर संत कबीर के विचार


संत कबीर जब बालक थे तो उनका खतना करने आये काजी और तमाम मुस्लिम रिश्तेदारों से बालक कबीर का खतना और इस्लामी रीति रिवाजों को लेकर आश्चर्यचकित कर देने वाले कुछ प्रश्न

सुन्नत करवाने से मनाही

                                                                 
The idea of ​​Saint Kabir on the mischief of Sunnat (circumcision)
सुन्नत (खतना) की कुप्रथा पर संत कबीर के विचार

नबी इब्राहिम की चलाई हुई मर्यादा सुन्नत (खतना) हर एक मुसलमान को करनी जरूरी है शरीया अनुसार जब तक सुन्नत न हो कोई मुसलमान नहीं गिना जाता। कबीर जी आठ साल के हो गए। नीरो जी को उनके जान-पहचान वालों ने कहना शुरू कर दिया कि सुन्नत करवाई जाये। सुन्नत पर काफी खर्च किया जाता है। सभी के जोर देने पर आखिर सुन्नत की मर्यादा को पुरा करने के लिए उन्होंने खुले हाथों से सभी सामग्री खरीदी। सभी को खाने का निमँत्रण भेजा। निश्चित दिन पर इस्लाम के मुखी मौलवी और काजी भी एकत्रित हुए। रिश्तेदार और आस पड़ौस के लोग भी हाजिर हुए। सभी की हाजिरी में कबीर जी को काजी के पास लाया गया। काजी कुरान शरीफ की आयतों का उच्चारण अरबी भाषा में करता हुआ उस्तरे को धार लगाने लगा।
• उसकी हरकतें देखकर कबीर जी ने किसी स्याने की भांति उससे पूछा: यह उस्तरा किस लिए है ? आप क्या करने जा रहे हो ?

• तो काजी बोला: 

कबीर ! तेरी सुन्नत होने जा रही है। सुन्नत के बाद तुझे मीठे चावल मिलेंगे और नये कपड़े पहनने को मिलेंगे।
• पर कबीर जी ने फिर काजी से प्रश्न किया। अब मासूम बालक के मुँह से कैसे और क्यों सुनकर काजी का दिल धड़का। क्योंकि उसने कई बालकों की सुन्नत की थी परन्तु प्रश्न तो किसी ने भी नहीं किया, जिस प्रकार से बालक कबीर जी कर रहे थे।

काजी ने प्यार से उत्तर दिया:

 बड़ों द्वारा चलाई गई मर्यादा पर सभी को चलना होता है। सवाल नहीं करते। अगर सुन्नत न हो तो वह मुसलमान नहीं बनता। जो मुसलमान नहीं बनता उसे काफिर कहते हैं और काफिर को बहिशत में स्थान नहीं मिलता और वह दोजक की आग में जलता है। दोजक (नरक) की आग से बचने के लिए यह सुन्नत की जाती है
• यह सुनकर कबीर जी ने एक और सवाल किया: काजी जी ! केवल सुन्नत करने से ही मुसलमान बहिश्त (स्वर्ग) में चले जाते हैं ? क्या उनको नेक काम करने की जरूरत नहीं ?
फिर कबीर दास जी ने काजी से कहाँ

जो तू तुर्क(मुसलमान) तुर्कानी का जाया भी भीतर खतत्न क्यों न कराया।।

अर्थ:-
कबीर दास जी कहते हैं:- हे काजी यदि तू मुस्लिम होने पर अभिमान करता है और कहता है की तुझे अल्लाह ने मुसलमान बनाया है तो तु अपनी माँ के पेट से खतना क्यों नहीं करवा के आया ?
तुझे धरती पर मुसलमान बनने कि जरूरत क्यों पड गई, अल्लाह ने तुझे सिधा मुस्लिम (अर्थात खतना करके) बनाके क्यों नहीं भेजा ?????????
• यह बात सुनकर सभी मुसलमान चुप्पी साधकर कर कभी कबीर जी की तरफ और कभी काजी की तरफ देखने लगे। काजी ने अपने ज्ञान से कबीर जी को बहुत समझाने की कोशिश की, परन्तु कबीर जी ने सुन्नत करने से साफ इन्कार कर दिया। इन्कार को सुनकर लोगों के पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। काजी गुस्से से आग-बबुला हो गया।

• काजी आखों में गुस्से के अँगारे निकालता हुआ बोला: 
The idea of ​​Saint Kabir on the mischief of Sunnat
The idea of ​​Saint Kabir on the mischief of Sunnat (circumcision)


कबीर ! जरूर करनी होगी, राजा का हुक्म है, नहीं तो कौड़े मारे जायेंगे। कबीर जी कुछ नहीं बोले, उन्होंने आँखें बन्द कर लीं और समाधि लगा ली। उनकी समाधि तोड़ने और उन्हें बुलाने का किसी का हौंसला नहीं हुआ, धीरे-धीरे उनके होंठ हिलने लगे और वह बोलने लगे– राम ! राम ! और बाणी उच्चारण की:
हिंदू तुरक कहा ते आए किनि एह राह चलाई ॥
दिल महि सोचि बिचारि कवादे भिसत दोजक किनि पाई ॥१॥
काजी तै कवन कतेब बखानी ॥
पड़्हत गुनत ऐसे सभ मारे किनहूं खबरि न जानी ॥१॥ रहाउ ॥
सकति सनेहु करि सुंनति करीऐ मै न बदउगा भाई ॥
जउ रे खुदाइ मोहि तुरकु करैगा आपन ही कटि जाई ॥२॥
सुंनति कीए तुरकु जे होइगा अउरत का किआ करीऐ ॥
अर्ध सरीरी नारि न छोडै ता ते हिंदू ही रहीऐ ॥३॥
छाडि कतेब रामु भजु बउरे जुलम करत है भारी ॥
कबीरै पकरी टेक राम की तुरक रहे पचिहारी ॥४॥
सन्दर्भ- राग आसा कबीर पृष्ठ 477
अर्थ:-
समझदारों ने समझ लिया कि बालक कबीर जी काजी से कह रहे हैं कि हे काजी: जरा समझ तो सही कि हिन्दू और मुस्लमान कहाँ से आए हैं ? हे काजी तुने कभी यह नहीं सोचा कि स्वर्ग और नरक में कौन जायेगा ?
कौन सी किताब तुने पढ़ी है, तेरे जैसे काजी पढ़ते-पढ़ते हुए ही मर गए पर परमात्मा के दर्शन उन्हें नहीं हुए। रिशतेदारों को इक्कठे करके सुन्नत करना चाहते हो, मैंने कभी भी सुन्नत नहीं करवानी। अगर मेरे खुदा को मुझे मुसलमान बनाना होगा तो मेरी सुन्नत अपने आप हो जायेगी।
हे काजी अगर मैं तेरी बात मान भी लूँ कि मर्द ने सुन्नत कर ली और वह स्वर्ग में चला गया तो स्त्री का क्या करोगे ? अगर स्त्री यानि जीवन साथी ने काफिर ही रहना है तो फिर तो हिन्दू ही होना अच्छा है।
मैं तो तुझे कहता हूँ कि यह किताबे आदि छोड़कर केवल राम नाम का सिमरन कर। मैंने तो राम का आसरा लिया है इसलिए मुझे कोई चिन्ता फिक्र नहीं |

💐💐💐💐💐💐💐💐👌👌👌👌👍💐💐💐💐💐


The idea of ​​Saint Kabir on the mischief of Sunnat (circumcision)


When Kabir was a child, he came to circumcise Kaji and all the Muslim relatives, some questions that surprised Baba Kabbir's circumcision and Islamic customs
.
Forbidden Sunnah
SANT KABIR
surprised Baba Kabbir's circumcision and Islamic customs

It is necessary for every Muslim to perform the exemplary limit of Prophets Ibrahim, according to the Shari according to the Sunnah, no Muslim can be counted. Kabir ji was eight years old. Niro started to say that his life-watchers started doing Sunnah. Sunnah is spent quite a lot. After all the emphasis was given, they bought all the materials with open hands to complete the order of Sunnah. Invited everyone to a meal. On the definite day, Maulvi and Qazi, the chiefs of Islam also gathered. Relatives and people from neighboring neighborhood were also present. Kabir ji was brought to Kazi in the presence of everyone. In the Arabic language, the pronunciation of the rectangles of Kazi Koran Sharif started to penetrate.
• Seeing his actions Kabir ji asked him like this: What is this razor? What are you going to do
• He said kazi: Kabir! It's going to be your Sunnah. After Sunnah, you will get sweet rice and you will get to wear new clothes.
• Kabir ji again questioned Qazi. Now, how and why listening to the innocent child's face triggered Kaji's heart. Because he had circumcised many children, but no one has questioned the way the child was doing Kabir.
• Qazi responded with love: everyone has to walk on the limit set by the elders. Do not question. If not Sunnah, then it is not a Muslim. The person who does not become a Muslim is called a Kafir and the Kafir does not get a place in the exterior and he burns in the fire of Dajak. This Sunnah is done to avoid the fire of hell (hell)
• After hearing this, Kabir ji asked another question: Kaji ji! Only by doing Sunnah do Muslims go to Bahursh (Paradise)? Do not they need to do good work?
Then Kabir Das ji from Kaji
Why did you not go to Turkey (Muslim) Turkani, why did not you eat it?
meaning:-
Kabir Das says: - O Kaji, if you are proud of being a Muslim and say that Allah has made you a Muslim, why did not you come to circumcise your mother's stomach?
Why did you need to become a Muslim on earth, why did not Allah send you straightforward Muslim (ie circumcision)?
• By listening to this, all Muslims did silence and looked towards Kabir and sometimes looked towards Kazi. Qazi tried to explain Kabir ji a lot with his knowledge, but Kabir ji refused to do Sunnah. Hearing the denial, the ground beneath the feet of people fell apart. Kazi was furious with anger.
• In the eyes of angered by anger, Kabir said: Of course, the king's order is to be done, otherwise he will be killed. Kabir ji did not say anything, he closed his eyes and took the tomb. No one was invited to break their tomb and call him, slowly his lips started moving and he began to speak- Ram! RAM ! And 

the words of the Bani:

The Hindu Turak said that it came as it came.
I do not know what the hell is going on.
Qazi Taa Kwaan Kateb Bakhani
Do not know what to do, do not know. Rahu
I will not do anything, I will not stop brother
Jau rai khudai mohi takku karega ke liye.
Suneeti Kee Taaruku J Hoiga Aurat Kiya Kiya Kiya
The half-dead woman did not want to remain Hindu.
Chaddi kateb raamu bhaju bore is doing tremendous heavy
Kabirai Pakri Tech Ram's Torkar Pachihari .4.
References - Raag Asa Kabir Pg 477

Saint Kabir on the mischief of Sunnat (circumcision)
The idea of ​​Saint Kabir on the mischief of Sunnat (circumcision)

meaning:-

The wise people have understood that Kabir Ji is telling the child that O Kazi: Just understand that where are the Hindus and the Muslims coming from? O Kazi, you never thought that who will go to heaven and hell?
Which book you have read, like you read Kaji as soon as you were studying, but the philosophy of God was not theirs. I want to circumvent the relatives by referring to them, I have never been circumcised. If my God has to make me a Muslim then my Sunnah will be done automatically.
If I accept your opinion, then what should the woman do when the man has sunk and he goes to heaven? If the woman, the wife of a spouse is to be a disbeliever then it is good to be a Hindu.
I tell you that leaving this book so much else, Simran just name Ram. I have taken shelter of Rama so I do not care about any anxiety.
👌👌💐👌💐👌💐👌💐👌💐

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

आपको पोस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें